एसके एसडी स्कूल सिसवा में हुआ वार्षिक खेल कूद का आयोजन।(वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन)

सिसवा बाजार/महराजगंज
सिसवा नगर पालिका अंतर्गत भुजोली स्थित एस के एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीनदिवसीय खेल -कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सत्यप्रकास मिश्र रहे।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान जूनियर व सीनियर वर्ग में दौड़, कबड्डी, मेढ़क दौड़,लंबी कूद, भाला फेक, चेस खोखो, गोला फेक, खो-खो, वालीवाल, रिलेरेस, मार्चपास्ट सहित अन्य खेल खेले गए। आज के खेल कूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन विद्यालय के प्रतिभागियों ने पूरे कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा इस खेल प्रतियोगिता में अमन विश्वकर्मा ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुऐ प्रथम स्थान प्राप्त किये वही आयुष मदेशिया दूसरा व अंकित सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने कहा कि बच्चो मे पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी होना जरूरी है। शिक्षा ,ज्ञान के अलावा स्वस्थ रहने के लिये खेलकूद का भी महत्व है। इस दौरान विद्यालय प्रभंधक प्रशान्त सिंह ने आये हुये अतिथियों का स्वागत कर सबका आभार प्रकट किया। इस दौरान जितेंद्र बहादुर सिंह, दीपक जायसवाल, प्रशांत सिंह, बैजनाथ सिंह, राधवेंद्र तिवारी,लल्ले सिंह, बच्चन लाल गौड़, शिवलिका सिंह, शिल्पा गुप्ता, आलोक त्रिपाठी, अभिषेक मिश्र ,अरुण कुमार, दीपेंद्र सिंह, सौरभ सिंह, स्मृता सिंह, सविता सिंह, छमा, उपस्थित रहे।