पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल में मनाया गया वार्षिकोत्सव,
मुख्य अतिथि गणेश शंकर पाण्डेय ने फीता काटकर किया उद्धघाटन
परतावल
महराजगंज के नगर पंचायत परतावल में स्थित पंचायत इंटरमीडिएट कालेज के प्रांगण में मंगलवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रबन्धक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी रहे। इस कार्यक्रम को लेकर विद्यालय के बच्चों में खासा उत्साह रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले मुख्यातिथि गणेश शंकर पाण्डेय ने फीता काटकर किया । तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय के बच्चों द्वारा लगाई गई विशाल विज्ञान प्रदर्शनी का बारी बारी निरीक्षण किया और इसके बारे में विधिवत जानकारी लिया।उसके बाद माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित किया।उसके बाद प्रधान संघ मंडल प्रवक्ता विनय कुमार पाण्डेय और क्षेत्र के ग्राम प्रधानो ने मुख्य अतिथि का अंग वस्त्र तथा माला पहनाकर स्वागत किया । इसके विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में माँ सरस्वती वंदना से किया एवं मुख्यातिथि के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद संदेशे आते है हमे तड़पाते है कि घर कब आओगे गीत शुरू होते ही पूरे बच्चो ने तालियों की गड़गड़ाहट से शमा बांध दिया। वही विद्यालय परिवार की तरफ से बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर रौनक बढ़ा दी। मंच का संचालन मृत्युंजय उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह,जयहिंद पाण्डेय,हेमंत कृष्ण त्रिपाठी, सुधीर कृष्ण त्रिपाठी, त्रियुगीनारायण त्रिपाठी, सोनी सर,सोनू उपाध्याय अवधेश कुमार, सहित विद्यालय के तमाम छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।