गोरखपुर
अंकुश ने किया गांव का नाम रोशन
गौरव सिंह,बांसगांव– ग्राम सभा बेदौली बाबू के निवासी अंकुश पुत्र दिनेश प्रसाद का चयन एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा के द्वारा बीएसएफ पद पर हुआ। जिससे गांव की जनता में हर्ष व्याप्त है। अंकुश के बीएसएफ पद पर चयन होने पर ग्राम सभा बैदौली बाबू के प्रधान मनोज कुमार, प्रधान प्रतिनिधि विकास सिंह, सूर्यभान, रामकली, रामराज ,अच्छेलाल ,रामभोग, निलेश सिंह, रामजी यादव,बलजीत, इत्यादि लोगों ने घर पर जाकर अंकुश वह उनके माता-पिता को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी।