शराब भट्टी के आसपास गांव के रास्ते पर अराजकतत्वों ,अतिक्रमण व मनबढ़ शराबियों से ग्रामवासियों में आक्रोश।
सिसवा बाज़ार/कोठीभार
सिसवा नगर पालिका अंतर्गत सबया रेलवे क्रासिंग के निकट शराब भठी पर आए दिन शराबियो का जमावड़ा व वाहनों के अतिक्रमण से आज़िज़ ग्रामवासियो ने मिलकर एक प्राथर्ना पत्र अधिशासी अधिकारी को देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
सिसवा नगर पालिका कोठीभार थाना अंतर्गत सबया के ग्राम वासियों ने गुरली रामगढ़वा रेलवे स्टेशन के निकट शराब भठी पर आए दिन मारपीट, आने जाने वाले रास्तो परअतिक्रमण, जमावड़ा होने से उस रास्ते से होकर बीच के टोले सबया जाने के वाले ग्रामीणों ने इस समस्या पर आक्रोश जताते हुए।नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर इस समस्या से अवगत कराते हुए ग्रामीणों में राहुल,राम सुंदर,प्रदीप चौधरी, रामदास,आशीष शर्मा,विभूति भगत,प्रेम लाल,रामकृपाल गुप्ता, निर्मला देवी ने कहा कि अराजकता के चलते ट्रेन पकड़ने, व अपने वाहन से आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है खास कर आने जाने वाले महिला यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस प्रथना पत्र पर अबिलम्ब कार्यवाही की मांग नगर पालिका स्थानीय प्रशासन से की है।इस सन्दर्भ में अधिशासी अधिकारी राम दुलारे यादव ने कहा कि ग्रामीणों ने शिकायत की है अतिक्रमण पर उचित कार्यवाही की जाएगी।