उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
अनियंत्रित बाईक भिड़ी बिजली के पोल में एक हालत गंभीर
घुघली।महराजगंज
शनिवार शाम घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोटवा निवासी सुग्रीम उम्र 3o वर्ष,पंकज उम्र 22 वर्ष तथा शिवानंद उम्र 26 वर्ष किसी कार्य से शिकारपुर से घर वापस लौट रहे थे कि तेज गति के कारण अनियंत्रित बाइक पुरैना चौराहा स्थित बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि घटना में सुग्रिम का दाहिना हाथ अलग हो गया तथा पंकज व शिवानंद गम्भीर रूप से घायल हो गए। बाइक शिवानंद चला रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने उक्त घटना की जानकारी मुकामी पुलिस में सूचना दी। एम्बुलेंस के माध्यम से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक ने उनका प्राथमिक उपचार करते हुवे सुग्रीम को मेडिकल कालेज तथा पंकज तथा शिवानंद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तीनों की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।