अमित शाह ने जीत को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- सपा-बसपा व कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ,
नौतनवा महराजगंज: यूपी चुनाव को लेकर रविवार को अमित शाह नौतनवा 316 विधानसभा में पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज भगवान बुद्ध के नौनिहाल में आकर मैं धन्य हो गया हूं। उत्तर प्रदेश के चार चरण के चुनाव में सपा- बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। 2017 में 26 फरवरी को मैं महराजगंज में आया था फिर से आज नौतनवा में आया हूं। मेरे जिगर के टुकड़े जैसे युवा मित्रों मैं पहली बार नौतनवा विधानसभा में आया हूं। यूपी विधानसभा चुनाव के रण में गृहमंत्री अमित शाह ने 316 नौतनवा विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी गठबंधन निषाद पार्टी के प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गृहमंत्री अमित शाह ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बताया अपराधी या तो जेल में हैं या फिर प्रदेश के बाहर हैं। और बीजेपी सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया। यही नहीं अमित शाह ने यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर एक बार फिर से बड़ा दावा किया। इस जनसभा के दौरान अमित शाह ने बताया कि इस बार यूपी में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां मिलकर सभी सीट जीतने जा रही हैं। इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चधौरी, समीर त्रिपाठी, राकेश मद्धेशिया, मधु पांडे, नरसिंह पांडे, जगदीश गुप्ता, अजय अग्रहरी,लालचंद चौधरी आदि मौजूद रहे।