नगर पंचायत बृजमनगंज में एंबुलेंस सेवा का हुआ शुभारंभ।
बृजमनगंज, महराजगंज।
नगर पंचायत प्रशासन ने नगर पंचायत बृजमनगंज वासियों को एम्बुलेंस की सौगात दी है। नगरवासियों को इलाज के लिए अब वाहन की तलाश में भटकना नही पडे़गा। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल,व ई ओ सुरभि मिश्रा ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को नागरिकों को समर्पित किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र की जनता को त्वरित इलाज के लिए एंबुलेंस लाभकारी होगा। इसके साथ श्री जायसवाल ने कहा कि यदि किसी की आकस्मिक तवियत खराब होती थी तो इलाज के लिए एम्बुलेंस आने में समय लगता था। नपं में एम्बुलेंस होने से इलाज के लिए समय से पीड़ित अस्पताल पहुंच सकेंगे । नपं के एंबुलेंस से मरीजों के इलाज के अनुसार गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज और आनंदनगर, के हॉस्पिटल के लिए ले जाया जा सकता है। यह सेवा 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर प्रधान लिपिक रमेश चौधरी, मोहम्मद कासिम सभासद जे पी गोंड, रवि यादव, दिलीप गुप्ता, आशीष जायसवाल, हाफिज जाहिद अली, मनोज जायसवाल,काजू, प्रदुमन सिंह, शनि रैना, अशफाक अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।

