
सिसवा बाजार स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी और रंगोली प्रतियोगिता ने स्थानीय जनता को बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा से परिचित कराया। गुरुवार को हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सत्यपाल सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में इनोवेटिव सोच का प्रदर्शन
प्रदर्शनी में 127 प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए गए, जिनमें छात्रों की क्रियात्मक और वैज्ञानिक सोच की झलक साफ दिखी। स्मार्ट बाइक, वायु से जल में रूपांतरण, स्मार्ट ट्रैफिक लाइट सिस्टम, वाइंड एनर्जी और इलेक्ट्रीसिटी जेनरेशन फ्रॉम वेस्ट जैसे प्रोजेक्ट्स मुख्य आकर्षण रहे। खुशी गुप्ता, अंकिता शर्मा और उनके समूह ने वाटर क्लीनर रोबोट पेश कर सराहना पाई। वहीं, ओंकार यादव और संदीप यादव का स्मार्ट आई ग्लास भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना।
रंगोली प्रतियोगिता ने बढ़ाई आयोजन की रंगत
सीनियर और जूनियर वर्ग की रंगोली प्रतियोगिताओं ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा। सीनियर वर्ग में अंकिता शर्मा ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि जूनियर वर्ग में मानसी ओझा ग्रुप को प्रथम पुरस्कार मिला।
अतिथियों ने की सराहना
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. शिवाजी सिंह ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि छात्रों का यह रुझान उन्हें भविष्य में देश के प्रमुख वैज्ञानिक बनने की दिशा में प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने बच्चों की मेहनत की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।