विदेश भेजने के नाम पर 170000 की ठगी का आरोप
परतावल/महराजगंज
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक एजेंट को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है और परतावल चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के ईश्वर ने पुत्र घुर ने श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने तहरीर के माध्यम से बताया है कि विदेश भेजने के नाम पर अपने दोनों बेटों को भेजने के लिए पचासी पचासी हजार रुपए करके एक लाख सत्तर हजार रुपए दिया बीते 25 जनवरी को दुबई भेजने के लिए मुंबई बुलाया लेकिन वहां से भी फ्लाइट नहीं हो पाई वहां से लौटकर घर आकर एजेंट से पैसा मांगने उसके घर गया तो एजेंट गाली गुप्ता देते हुए धमकी देने लगा। इसकी सूचना परतावल चौकी पर तहरीर देकर की है। वही चौकी प्रभारी नीरज राय ने बताया है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।