समर कैंप के माध्यम से ग्रामीण बच्चों का हो रहा है सर्वांगीण विकास : रंजीत वर्मा
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा महराजगंज जनपद के 62 गांवों में समर कैंप का आयोजन
महराजगंज/महराजगंज के सदर ब्लॉक में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा स्वयंसेवकों के सहयोग से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गुरूवार को सिंहपुर गांव में स्वयंसेवी अर्पिता द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस चलाए जा रहे समर कैंप का सपोर्टिंग सुपर विजन करने के लिए महराजगंज जनपद के एसआरजी सत्य प्रकाश वर्मा तथा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के लीडर रंजीत वर्मा द्वारा किया गया गया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश वर्मा द्वारा बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों को करते हुए कहानियां सुनाई गई। जिसमें डिकोडिंग और मनोरंजन की विधियां करा कर उनका ज्ञानवर्धक मनोरंजन किया गया। जिसके कारण वहां पर बच्चों में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के लीडर रंजीत वर्मा ने बताया कि महराजगंज जनपद के 62 गांव में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा कक्षा 4 ,5 ,6 के बच्चों के साथ समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके जरिए बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में शामिल कर उनके सर्वागीण विकास की पहल की जा रही है। जिससे ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों का लर्निग लेवल बरकरार रहे। इस अवसर पर विजिट के दौरान प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से रंजीत वर्मा, मनोज कुमार, हेमंत तिवारी, सत्यप्रकाश वर्मा, अर्पिता वर्मा और गांव के अभिभावकों की उपस्थिति सराहनीय रही।