नगर पालिका छेत्र का सर्वागीण विकास ही मेरा मकसद : जगदीश जायसवाल,
सिसवा बाजार
हमारी पत्नी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रागनी जायसवाल व हमारे अथक प्रयास से सिसवा की 148 साल पुरानी टाउन एरिया को 2019 में नगर पालिका परिषद का दर्जा मिला ये बाते आज पालिका उप चुनाव के दौरान एक जनसभा को सम्बोधित करते कही उन्होंने अपने जनता के बीच सम्बोधन में कहा कि नगर पालिका का दर्जा मिलने के बाद जो धन विकास के लिये आवंटित हुआ उससे नगर पालिका में जुड़े 22ग्राम सभाओं में सफाई कर्मचारियों की डियूटी सुबह शाम की लगाई सफाई व्यवस्था शुरू कराने के साथ पालिका में जुड़े ग्रामो में पथ प्रकाश की बेवस्था दुरुस्त कराने का कार्य किया।एक स्थानीय जनप्रतिनिधि ने अपने धन लाभ के कारण जनता से चुनी हुई तत्कालीन बोर्ड को एक साजिश के तहत तय समय सीमा से पहले भंग कराकर प्रशासक नियुक्त करा कर जनता के पैसे का अधकारियों से मिली भगत से पैसों का बंदर बाट किया गया और आज जो चुनाव बेबजह कुछ दिनों का हो रहा हैउसका जिम्मेदार स्थानीय जनप्रतिनिधि व उसका एक बिचौलिया है जो इस समय अधिक धन देकर उस जनप्रतिनिधि से टिकट लेकर चुनाव के मैदान में उसकी पत्नी है सबसे बड़ी बात यह है कि चुनाव लडने वाली उम्मीदवार का पति नगर पालिका सिसवा में चौकीदार के पद पर कार्ययत है।आप से गुजारिश व विनम्र निवेदन है पालिका उप चुनाव हम निर्दल उम्मीदवार के तौर चुनाव लड़ रहे है पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश जायसवाल ने कहा कि अबकी बार फिर जनता साथ दे सिसवा नगरपालिका का सुंदरीकरण व सर्वगींण विकास का वादा के साथ सिसवा को अब तहसील का दर्जा दिलवाने का कार्य करुगा।20 साल से दिन रात एक कर संघर्षीय जीवन के साथ जनता के सेवा भाव मे लगा रहा और ओर जनता के शुख दुख में खड़ा रहा एक बार मै ओर दूसरी बार मेरी माता जी को आपने अध्यक्ष बनाया ओर 2017 में मेरी पत्नी रागनी को आपने नगर की बागडोर सौपी विकास भी हुआ सिसवा नगर पंचायत से नगर पालिका बना एक बार पुनः सेवा करने का अवसर प्रदान कर सैनिक चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर एक बार पुनः सेवा करने का अवसर प्रदान करे।इस दौरान अंकुर मिश्रा, पूर्व रेल मंत्रालय सलाहकार अफरोज खान,उमेश, उत्तपल विस्वास,पंकज तिवारी ने भी सभा को सम्बोधित किया।सुनील जायसवाल ,राजेश जायसवाल ,सत्यनाम जायसवाल, प्रमोद जायसवाल आलोक जायसवाल मुनीर आलम, रत्नाकर सिंहआदि उपस्थित थे