गोरखपुर
बड़हलगंज बाल महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी, सांसद देवरिया होंगे मुख्य अतिथि

सतीश शुक्ला बड़हलगंज गोरखपुर। बड़हलगंज क्षेत्र के बच्चों को शैक्षिक, सांस्कृतिक, खेलकूद तथा विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक सशक्त मंच के रूप में कार्य कर रहे बड़हलगंज बाल महोत्सव के अंतर्गत आगामी 18 दिसंबर से शुरू होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
इसका शुभारंभ सांसद देवरिया डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा होना है।
उक्त जानकारी आयोजन समिति के संयोजक जयप्रकाश मिश्र ने देते हुए कहा कि इस आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है तथा इन्हें अपने रूचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।