भाजपा से टिकट न मिलने पर अजय कुमार श्रीवास्तव ने निर्दलीय दाखिल किया नामांकन पत्र,

महराजगंज सिसवा बजार/जनपद के विधान सभा सिसवा 317 से बीजेपी से तैयारी कर रहे अजय श्रीवास्तव ने आज अपना विधायक पद के लिए निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया श्री अजय कुमार श्रीवास्तव के नामांकन को लेकर पत्रकरो में काफी जोशोखरोश नजर आया अजय श्रीवास्तव महराजगंज जनपद के जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के जुझारू जिलाध्यक्ष भी है जिस कारण नामांकन में कार्यकर्ताओं के साथसाथ पत्रकारों में भी काफी उत्सुकता रही श्री श्रीवास्तव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया मैं भाजपा के लिए बीसो वर्षो से दिनरात एक करके लोगो व कार्यकर्ताओं के दुखसुख में शामिल रहा पार्टी के हर निर्देशो को सर आँखों पर रख उनके नीतियों को जनजन तक पहुचाया लेकिन आज जब सिसवा विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं व नागरिकों की मांग पर पार्टी का टिकट मांगा तो मेरे साथ भेदभाव किया गया कार्यकर्ताओ के मनोबल को गिराने का कार्य किया गया कुछ स्वयम्भुव नेताओ के कारण मेरा टिकट काट दिया गया लेकिन मैं ऋणी हूँ यहाँ के नागरिकों व कार्यकर्ताओं व पत्रकार साथियों का जिन्होंने मेरा हौशला बढ़ाते हुए मुझे बागी प्रत्यासी के रूप में नामांकन कराया और पुरजोर समर्थन भी दिया है अब मेरा नैतिक कर्तब्य बनता है मैं इस विधानसभा से जीत कर स्वयम्भू बने नेताओ को दिखा दे की यहाँ आप की नही यहाँ के प्यारे कार्यकर्ता व नागरिकों की चलेगी और जीत कर सिसवा विधानसभा को एक नई दिशा दू मेरी यह जीत हर पत्रकार साथी हर गरीब व हर कार्यकर्ता की जीत होगी