कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से किया सीधा संवाद,
परतावल/ महाराजगंज
नगर पंचायत परतावल के ब्लॉक सभागार में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसानों की आय कैसे दोगुनी की जाए इसके लिए विकासखंड परतावल के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन कर जानकारी दी गई। इस गोष्ठी की अध्यक्षता लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे किसानों से संवाद कर जानकारी दिया ।ब्लॉक सभागार किसानों से खचाखच भरा हुआ था ।
जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने भी लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए किसानों को जैविक खेती करने का फार्मूला देते हुए किसानों को जागरूक किया । जिसके द्वारा किसानों की आय ज्यादा से ज्यादा दोगुनी हो सके इस कार्यक्रम के दौरान उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर राजेश कुमार , सहायक विकास अधिकारी कृषि श्रीनिवास,सहायक कृषि अशफाक खान, गुप्ता टी0एस0सी सोनू कुमार, टी0एस0सी शशिधर यादव, सरवन कुमार ,राकेश कुमार धनपाल यादव ,महिला टीoएसoसी शालिनी व दीपिका मिश्रा के साथ ही साथ क्षेत्र के किसानों में श्याम बदन उपाध्याय भाजपा नेता, यूनुस खान प्रगतिशील किसान ,राधेश्याम शर्मा ,परमानंद ,कन्हैया कुमार, अल्ताफ हुसैन ,फेकू दास, नर्सिंग, निजामुद्दीन खान ,अवधेश सिंह के साथ ही साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।