उज्ज्वला योजना से एजेंसी संचालक हो रहे मालामाल,
लक्ष्मीपुर महराजगंज
गरीब महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में लक्ष्मीपुर फजल-ए-रब्बी एचपी गैस एजेंसी संचालक व बिचौलियों की जमकर चांदी कट रही है और वे मालामाल हो रहे हैं। वहीं गरीब परिवार की महिलाएं लाभ से वंचित हो रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों को किया जाता है टार्गेट सूत्रों की मानें तो लक्ष्मीपुर फजल-ए-रब्बी एचपी गैस एजेंसी संचालक बिचौलियों से सांठगांठ कर ग्रामीण क्षेत्रों के लाभुकों का आधार नंबर व राशन कार्ड संख्या उपलब्ध कराकर कनेक्शन निर्गत करवा रहे है उनके बदले उनसे मोटी रकम भी ले रहे है। मिली जानकारी के अनुसार मानिक तलाब गाव में 2530 रुपये प्रति लाभार्थी लिया जा रहा था। एजेंसी संचालक व बिचौलिए ऐसे लाभुकों का चयन करते हैं जो निहायत गरीब, अशिक्षित हैं। ऐसे परिवारों की महिलाओं का कागजात तैयार कर कनेक्शन कर लाभ उठाया लिया जाता है। हालांकि मानिक तलाब के ग्रामीणों के जोरदार विरोध करने पर पैसा वापर किया गया।सोनुला पत्नी रामवृक्ष, रीता पत्नी सुमेर, सीमा पत्नी विधासागर, देवंती पत्नी मलहु, उषा पत्नी नायक, सुनीता पत्नी रामलला, गुलीईचा पतन्नी रामसेवक, कमलावती पत्नी बुद्धिमान, गीता पत्नी जोखन, गायत्री पत्नी बाबुने, आरती पत्नी राधेश्याम, तारा पत्नी रामजतन, सुनीता पत्नी मनोज, फूलमती पत्नी छोटेलाल, सोभा पत्नी बम्मे, संजू पत्नी राजु, मैना पत्नी रामअशीष, पूनम पत्नी रमेश का कहना है बृहस्पतिवार को वितरित किये जा रहे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर में खूब धन उगाही किया जा रहा था।
इस संबंध में लक्ष्मीपुर फजल-ए-रब्बी एचपी गैस एजेंसी संचालक का कहना है हमारे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद है। पैसा उन लोगों से लिया जा रहा था जो डीबीसी के तहत गैस सिलेंडर ले रहे थे।