रिकाउंटिंग के बाद हबीब खान 24 मत से विजई घोषित हुए

फोटो परिचय: सोनौली नगरपंचायत से कांग्रेस उम्मीदवार हबीब खान जीत के बाद प्रमाण पत्र दिखाते हुए।सोनौली नगर पंचायत के सभी 14 वार्डो का वीडियो कैमरे के साए में रिकाउंटिंग। जिसकी निगरानी चेयरमैन प्रत्याशी हबीब खान, और कामना त्रिपाठी के प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी स्वयं किए। हबीब खान 24 मत से विजयी, कामना हारी।हबीब खान -3049,कामना त्रिपाठी -3025,दीपक कुमार -2499, बैजू यादव -1680,अखिलेश त्रिपाठी -1339बता दे कि मतपत्र पर इधर उधर निशान होने के कारण बसपा की कामना त्रिपाठी के प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी और कांग्रेस के प्रत्याशी हबीब खान के बीच तीखी झड़प की बात हंगामा मच गया। जिसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गई और दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। चौथे चरण की गिनती के प्रारंभ में मतपत्र पर निशान को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गया। मामला बिगड़ता इसके पहले ही पुलिस ने पूरे मामले को शांत कराया। और दोनो पक्षो से बातचीत कर रिकाउंटिंग हो गया । बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ एएसपी आतिश कुमार सिंह की निगरानी में रिकाउंटिंग संपन्न कराया गया।*सोनौली नगर पंचायत से सभासद विजई घोषित हुए* वार्ड नम्बर 1 अम्बेडकर नगर सपा से महिला राजमती देवी 152 मत पाकर विजयी दूसरे नम्बर पर निर्दल मनीषा देवी 116 मत हारेवार्ड नम्बर 2 चंदशेखर नगर निर्दल महिला प्रत्याशी भानमती देवी 214 मत पाकर विजयीदूसरे नम्बर पर विनोद धवल 160 मत हारेवार्ड नम्बर 3 शास्त्री नगर निर्दल रीना देवी 593 मत पाकर विजयी दूसरे नम्बर पर विन्दा देवी 335 हारेवार्ड नम्बर 4 माधव राम नगर भाजपा से सागर धवल 379 मत पाकर विजयीदूसरे नम्बर पर कृष्ना 314 मत हारेवार्ड नम्बर 5 गौतम बुद्ध नगर निर्दल कमरुद्दीन 286 मत पाकर विजयीदूसरे सुरेंद्र विश्कर्मा 240 मत पाकर हारे। वार्ड नम्बर 6 गांधी नगर कांग्रेस मीना देवी 343 मत पाकर विजयी दूसरे उषा देवी 261 भाजपा हारे।वार्ड नम्बर 07 राहुल नगर निर्दल विनय यादव 408 मत पाकर विजयी दूसरे इशरार अहमद निर्दल 358 मत हारेवार्ड नम्वर 08 सिद्दार्थ नगर राधेश्याम यादव 378 भाजपा विजयीदूसरे अमित कुमार निर्दल 362 मत हारेवार्ड नम्बर 09 सुभाष नगर भाजपा से करम हुसैन 533 मत पाकर विजयी दूसरे अहमद अली 393 निर्दल हारेवार्ड नम्बर 10 जानकी नगर निर्दल राजकुमार नायक 313 मत विजयीदूसरे इदु 226 मत निर्दल हारे।वार्ड नम्बर 11 बाल्मिकी नगर कांग्रेस से शबनम खातून 197 मत पाकर विजयीदूसरे अहमद हुसैन 158 मत हारेवार्ड नम्बर 12 धनश्याम नगर निर्दल रविया खातून 266 मत पाकर विजयीदूसरे सुदामा देवी 224 मत हारेवार्ड नम्बर 13 विश्मिल नगर निर्दल प्रदीप नायक 330 मत विजयी दूसरे अहमद हुसैन 218 मत हारे कांग्रेसवार्ड नम्बर 14 लोहिया नगर निजामुद्दीन निर्दल 200 मत पाकर विजयी राममिलन 91 मत हारे।