लिटिल फ्लावर में टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे: डीपीआरओ,

396 टेबलेट तृतीय वर्ष के पासआउट छात्र छात्राओं को वितरित किए गए
गोरखपुर। लिटिल फ्लावर पॉलिटेक्निक कॉलेज जंगल सिकरी में 396 टेबलेट तृतीय वर्ष के पासआउट छात्र छात्राओं को फादर राय मैथ्यू एवं हिमांशु शेखर ठाकुर जिला पंचायत राज अधिकारी ठाकुर के द्वारा समारोह के माध्यम से पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉल में वितरित किया गया। लिटिल फ्लावर पॉलिटेक्निक कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए जाने के पश्चात जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर के द्वारा संबोधन में यह बताया गया कि यह टेबलेट आपके जीवन के लिए डिजिटल इंडिया तथा इसके सदुपयोग एवं अपने दैनिक दिनचर्या में प्रयोग के जाने के हित में सदुपयोग होगा तथा इससे सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास की परिकल्पना भी सरकार होगी, टेबलेट के विद्यार्थी जीवन में फायदे भी हो सकते हैं और प्रयोग के आधार का नुकसान भी हो सकते हैं जैसा कि अपने शिक्षा जगत से जुड़े छात्र छात्राओं को इसका ज्यादा सदुपयोग किया जाना है उचित होगा जिससे कि उनके निजी व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके।लिटिल फ्लावर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रबंधक फादर्स राय मैथ्यू ने गुलदस्ता देकर जिला पंचायत राज अधिकारी का स्वागत किया एवं उनका आभार प्रकट किया। सभी छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित कर ग्रुप फोटो भी लिया गया। टेबलेट पाकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित एवं खुश नजर आए। टेबलेट वितरण के दौरान संस्था के प्रबंधक फादर राय मैथयू, सहायक विकास अधिकारी पंचायत खोराबार अरविंद सिंह बच्चा सिंह, जिला परियोजना समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रतीक शरण श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार सिंह, विवेक सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी, एवं संस्था के अध्यापक, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।