दीवाली के बाद लेखपालों के परिवारों का होली भी रहा फीका,
दीवाली का बोनस अबतक नही हुआ भुगतान
होली पर्व पर लेखपालों का नही हुआ वेतन भुगतान
लेखपाल संघ तमकुहीराज के अध्यक्ष ने की तत्काल समस्त बकाया वेतन, एरियर सहित समस्त बकाया भुगतान की मांग
कुशीनगर तहसील तमकुहीराज लेखपाल संघ के अध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने बताया कि होली पर्व में तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में कार्यरत समस्त लेखपालों का वेतन भुगतान नही हुआ है, और एरियर और ई डिस्ट्रिक्ट योजना में मिलने वाले मानदेय का ही भुगतान हुआ है। वही दीवाली में मिलने वाला बोनस अब तक नही मिला है। जिसके चलते लेखपाल संवर्ग अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है और इस बार धनाभाव में उनके परिवारों की होली फीकी रही हैं।
उन्होंने लेखपाल संवर्ग के परिवारों के हित को देखते हुए तत्काल वेतन, एरियर व ई डिस्ट्रिक्ट योजना व यूजर चार्ज के भुगतान की मांग की है, जिससे अपने परिवार के जरूरतों को पूर्ण करते हुए लेखपाल संवर्ग पूरे मनोयोग से कार्य कर सके और शासन की समस्त योजनाओं का लाभ जरूरत मन्दो को दिलाने में अपनी भूमिकाओं का निर्वहन कर सके।