आखिर क्या रहा उक्त सफाई कर्मचारी और मीडिया कर्मी का संबंध : बे बुनियाद व निराधार लगाये गये आरोप : विजय कुमार
सिसवा बाजार सिसवा विकास खंड में तीन माह पूर्व निचलौल विकास खंड से ट्रांसफर होकर आया एक सफाई कर्मचारी को ब्लॉक के गोपाला ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत साफ सफाई के लिए तैनात कर दिया गया।उक्त कर्मचारी अपने नियति समय से ग्राम सभा की साफ सफाई करता रहता था।
मध्यावधि चुनाव को लेकर जारी आदेश
जिला निर्वाचन अधिकारी के महाराजगंज के द्वारा खंड विकास अधिकारी सिसवा को निर्देशित किया गया था कि जिन ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान व सदस्य का पद रिक्त पड़ा हुआ है।वहां पर मध्यावधि चुनाव कराया जाय।
ब्लॉक कर्मचारियों का 18/7/2024 से 8/8/2024 तकचुनाव ड्यूटी का आदेश
खंड विकास अधिकारी सिसवा के द्वारा मध्यावधि चुनाव के दृष्टिगत 18जुलाई 2024 को यह आदेश जारी किया गया कि ब्लॉक के कुल आठ कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई। तथा खंड विकास अधिकारी नेआदेश दिया सभी अपने अपने कार्य सही समय पर पूर्ण करे। चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
सफाई कर्मचारी के द्वारा ग्राम सभा का वोटर लिस्ट निकालना पड़ा भारी…
खंड विकास अधिकारी के द्वारा जारी उक्त आदेश के पालन में सफाई कर्मचारी के द्वारा सहायक पंचायत कार्यालय के कंप्यूटर कछ में बैठ कर ग्राम सभा का वोटर लिस्ट निकलवा रहा था कि किसी ऐक मीडिया कर्मी के द्वारा फोटो खींचकर बदनाम किया गया है।जबकि 18जुलाई 2024 को चुनावी आदेश मिलता है और 26 जुलाई 2024 को ब्लॉक पर मीडिया कर्मी के द्वारा जांच किया जाता है।और खबर चलती है 2अगस्त 2024 को इस बारे अधिक जानकारी देने के लिए खुद सफाई कर्मी विजय कुमार ने हमारे प्रतिनिधि Ndtv24News से बातचीत के दौरान बताया की हमारे उपर बे बुनियाद व निराधार आरोप लगाये गये है ?
जब की मैं खंड विकास अधिकारी के द्वारा जारी उक्त आदेश के पालन में सहायक पंचायत कार्यालय के कंप्यूटर कछ में बैठ कर ग्राम सभा का वोटर लिस्ट निकलवा रहा था कि किसी ने फोटो खीच लिया ?