आखिर किसके सह पर घुघली में धड़ल्ले से चल रहे आधा दर्जन अवैध हॉस्पिटल
सर्जन का होडिंग लगा कर अप्रशिक्षित लोगों द्वारा किया जा रहा आपरेशन
घुघली l महराजगंज घुघली नगर मे करीब आधा दर्जन प्राईवेट हॉस्पिटल का अवैध रूप से संचालन हो रहा है। सर्जन का नाम अंकित कर बड़े बड़े होडिंग लगाकर लोगों को भ्रमित कर अप्रशिक्षित लोगों से मेजर आपरेशन किया जा रहा है। घुघली नगर अवैध हॉस्पिटल का हब बना हुआ है। विभाग सब जानते हुए भी चुप्पी साधे बैठी है जिसके कारण ऐसे मौत के सौदागरों के हाथों ग्रामीण अंचलों के भोले भाले लोगों की जान प्रतिदिन दाव पर लग रहे हैं। सूबे की सरकार लोगों के स्वास्थ्य और सुलभ इलाज को लेकर तमाम तरह की योजनाओं पर करोड़ो खर्च कर रही है तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकारी अस्पतालों को हाईटेक कर रही है ताकि सभी को समुचित लाभ मिल सके परंतु मेडिकल माफियाओं पर लगाम लगाने में विभागीय अधिकारी पूरी तरह से उदासीन है। जिसके कारण लोगों जिंदगी दांव पर लग रही है।नगर के मेन रोड पर स्थित जोगिया मोड़ से नौरंगिया चौराहा व भुवनी बाजार तक आधा दर्जन अवैध हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं।इन हॉस्पिटलों पर बड़े बड़े होल्डिंग लगे हैं जिसपर पर बड़े बड़े चिकित्सकों के नाम सहित सर्जन,एमबीबीएस,एमडी आदि डिग्री लिख है परंतु न तो उनका कोई रजिस्ट्रेशन है और न ही कोई चिकित्सक आते हैं। मरीज आने पर सौदा तय होता है और अप्रशिक्षित ब्यक्तियों के हाथों या ओटी में सर्जन के साथ काम करने वाले लोगों द्वारा आपरेशन से प्रसव कराया जाता है। इन्ही ओटी कर्मियों द्वारा पित्ताशय,गर्भाशय रिमूव आदि किया जा रहा है।आपरेशन के बाद भर्ती कर मरीजों को भगवान भरोसे अप्रशिक्षित हाथों में सौंप दिया जाता है।हालांकि पूर्व में कई बार घुघली में इन्ही अवैध हॉस्पिटलों में कई मौतें हो चुकी हैं।