18 माह बाद भारत नेपाल बार्डर पर मेन नाका सेआवागमन शुरू-व्यापारियों में हर्ष पटाखे फोड़ेऔर मिठाइयां बांटी
ठूठीबारी महराजगंज।18 माह से बंद पड़े भारत नेपाल के ठूठीबारी बार्डर का मेन नाका खुलने के पश्चात व्यापारियों में हर्ष दिखा उन्होंने पटाखा फोड़ एक दूसरे को मिठाईयां बाटी। विगत कई दिनों से व्यापारी चुनाव बहिष्कार का पोस्टर व हस्ताक्षर अभियान चलाकर सीमा खोलने के लिए एक पहल की थी जिसका खबर जनसंदेश टाइम्स ने प्रमुखता से निकाली थी आखिरकार एसएसबी को आदेश मिलते ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमा को रविवार के दिन खोल दिया गया जिसमे आमजन पैदल और अपने निजी वाहन से आ जा सकते है। यह खबर सुनते ही व्यापारी व लोगों में काफी हर्ष देखने को मिली खुशी में पटाखे जलायी , अबीर गुलाल लगा व मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया। इस दौरान समाजसेवी सतीश निगम , व्यापार मण्डल अध्यक्ष भवन गुप्ता , नरसिंह मद्धेशिया , सन्नी रौनियार, नितेश निगम , प्रमोद गुप्ता , दीपक ,सर्वेश वर्मा , विक्की मौजूद रहे।