15 दिन बाद कुएँ में मिला घर से गायब युवक का शव
श्यामदेउरवां। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के श्यामदेउरवां बड़हरा बरईपार मार्ग पर शराब की दुकान से 200 मीटर उत्तर सीवान में स्थित एक खेत के कुएँ में सोमवार की शाम एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी मचा गई। सुचना मिलते ही श्यामदेउरवां पुलिस हरकत में आ गई, मौके पर सीओ सदर अजय सिंह चौहान भी पहुंचे। देर रात्रि शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की गई परंतु शिनाख्त नहीं हो पाया। देखने से शव काफी पुराना लग रहा था। पुलिस ने रात्रि में ही विधिक कार्यवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के महमदा टोला ढरवा निवासी एक किसान का खेत बड़हरा बरईपार मार्ग पर शराब की दुकान से 200 मीटर उत्तर सीवान में स्थित है। उसने अपने खेत में फुलों की खेती किया हुआ है। सोमवार के दोपहर वह अपने खेत की सिचाई कर रहा था। उसी दौरान शाम को उसने बगल के खेत में स्थित कुएँ में शव देखा। तत्काल उसने इसकी सुचना लोगों को दिया। किसी ने श्यामदेउरवां थाना पर शव मिलने की सुचना दिया। मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता हमराही के साथ पहुचे। तथा जानकारी साओ सदर अजय सिंह चौहान को दिया। मौके पर सीओ भी पहुच गये। देर रात्रि तक शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, परंतु देर रात्रि तक शिनाख्त नहीं हो पाया। उसके बाद पुलिस ने विधिक कार्यवाई कर शव को महराजगंज पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मंगलवार के सुबह क्षेत्र के गुमसुदा लोगों के परिजनों को सुचित कर थाना पर बुलाया गया। परिजन थाने पर पहुचे शव का फोटो दिखाकर पहचान कराने की कोशिश की गई। शव काफी पुराना होने के कारण पहचान करने में मुस्किल हो रहा था। मृतक के पिता ने उसके कपड़े को देखकर पहचान लिया। जिसके बाद मृतक के घर में चीख पुकार मच गई। युवक का पहचान सेराज खान (23) पुत्र ओसी निवासी मुहम्मदपुर के रूप में हुआ। पिता ने बताया कि सेराज अभी अविवाहित है। 2 मई से ही वह घर से गायब था। बहुत खोज बिन किया गया परंतु कहीं पता नहीं चला। श्यामदेउरवां थाना में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराया था। श्यामदेउरवां पुलिस ने परिजनों से जानकारी प्राप्त कर वापस भेज दिया।
श्यामदेउरवां थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता चल सकेगा। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।