महराजगंज
एक दिन के लिए न्यायिक कार्य से विगत रहे अधिवक्ता
गौरव सिंह,बांसगांव। सिविल बार एसोसिएशन बांसगांव के अधिवक्ताओं ने अन्य जिलों मे होरहे अधिवक्ता के ऊपर अत्याचार के खिलाफ आज न्यायिक कार्य नहीं किया गया।
सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता मे बार भवन मे सुबह अधिवक्ताओं ने बैठक की बैठक का संचालन बार के मंत्री रणंजय सिंह द्वारा किया गया बैठक मे सुल्तानपुर और अलीगढ़ मे अधिवक्ता की हत्या और प्रतापगढ़ और जौनपुर मे अधिवक्ता के उत्पीड़न के विरोध मे राज्य विधि परिषद् द्वारा प्रस्तावित विरोध के,क्रम में आज बांसगांव सिविल न्यायालय के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया।
बैठक मे वरिष्ठ अधिवक्ता यशवंत सिंह,राजन तिवारी, हनुमान दुबे,भारती जी, अश्विनी तिवारी, सुशील कुमार सिंह,शचीनृद्र शाही,जेपी गुप्ता समेत समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।