उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,

फरेंदा, महराजगंज:
रेवन्यू बार एसोसियेशन फरेंदा के बैनर तले बुधवार को अधिवक्ताओं ने तहसीलदार फरेंदा व पेशकार के कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। अध्यक्ष रामसेवक सिंह ने कहा कि तहसीलदार फरेंदा के कार्य प्रणाली से क्षुब्ध होकर यह ज्ञापन दिया गया है। इनकी मनमानी रवैया से अधिवक्ता के साथ ही आमजन परेशान हैं। संघ के सचिव राघवेंद्र उपाध्याय ने कहा कि तहसीलदार के मनमानी कार्रवाई से अधिवक्ता व आम नागरिकों में आक्रोश है। यह लोग सरकार के पारदर्शी नीति के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। वर्षों से तैनात कर्मचारी के स्थानांतरण न होने से वह निरंकुश हो गए हैं। उपजिलाधिकारी को भी मामले का संज्ञान होने के बाद भी कार्रवाई ना होने से अधिवक्ता नाराज हैं। इस दौरान सरोज नारायण मिश्र, अष्टभुजा वर्मा, परमात्मा सिंह, मनीष चौबे, वीरेंद्र तिवारी, राधेरमण श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, ओम प्रकाश शुक्ला, विष्णु मोहन, सुरेंद्र पांडेय, सनत त्रिपाठी, अशफाक अहमद, संजय मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।