पॉलिथिन पर प्रतिबंध लगाने हेतु नगर पंचायत परतावल में प्रशासक और ईओ ने लिया शपथ ।

महराजगंज/परतावल जनपद के नगर पंचायत परतावल में नगर पंचायत के अतिरिक्त मजिस्ट्रेट/ प्रशासक/अपर एसडीएम महेंद्र प्रताप तथा अधिशासी अधिकारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा जिलाधिकारी के आदेश पर पॉलिथीन पर बैन लगाने हेतु शपथ लिया गया कि हम पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करेंगे तथा इसके लिए सबको जागरूक करेंगे।
वही जागरूकता के क्रम में एक रैली निकालकर नगर पंचायत में यह संदेश देने का कार्य किया कि आज के बाद कोई भी दुकानदार पॉलिथीन का उपयोग ना करें। वही अधिशासी अधिकारी ने व्यापार मंडल की मीटिंग बुलाकर व्यापारियों से भी पालथीन पर रोक हेतु एक आवश्यक मीटिंग किया और यह बताया कि जिलाधिकारी के आदेश का हर हाल में पालन कराया जाए और आप लोग तथा व्यापारी बंधु भी पालीथीन का उपयोग न करें।
इस अवसर पर शिवम दुबे, प्रदीप दुबे,दीपक सिंह, सर्वेश सिंह, सूरत सिंह ,अजय गौतम, आनंद गुप्ता, वशिष्ठ सिंह सहित तमाम सफाई कर्मी मौजूद रहे।