उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
अवैध मिट्टी खनन रोकने में प्रशासन फेल
महराजगंज/पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में नियम कानून का हवाला देने वाला जिला व पुलिस प्रशासन मिट्टी का अवैध खनन पर रोक लगाने में नाकाम है। थाना क्षेत्र के समरधीरा, रघुनाथपुर, भगवानपुर, जंगल शाहपुर, गौहरपुर, ख़ालिक़गढ़, रानीपुर, धुसवा कला, मल्हनी फुलवरिया, लक्ष्मीपुर, सेमरहनी, रजापुर, मठिया ईदू समेत दर्जनों गांव में धड़ल्ले से अवैध मिट्टी से प्लाट का भरान किया जा रहा है। फिर भी प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है। हैरानी यह है कि रात 8 बजते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली से अवैध खनन कर मिट्टी गिरने का कार्य सुबह तक चलता हैं। वही तहसील व पुलिस प्रशासन मौन बैठें हुए हैं।