कृषि कानून विरोधी भारत बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट,
नौतनवा महराजगंज : संयुक्त किसान मोर्चा के सोमवार को बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए एसपी के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है। रेलवे स्टेशन, हाइवे, बस स्टेशन, टोल प्लाजा आदि स्थानों पर पुलिस ने गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। नगर के सभी चौक चौराहे पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ फोर्स तैनात की गई है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय,रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी लोकेश पासवान व पीएसी जवानों ने संयुक्त रूप से प्लेटफार्म नंबर एक, टिकट घर व परिसर में मार्च कर सभी जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए। हालांकि नगर के हर दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां व बैंक सुबह से ही खुले हुए हैं। इंस्पेक्टर ने कहा कि किसानों के 27 सितंबर को भारत बंद के आह्वान पर सतर्कता बरतने के इंतजाम किए गए हैं। कोई अनहोनी की आशंका होने पर उपद्रवियों पर नजर बनाई गई है। रेलवे कांस्टेबल गणेश सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, अमित कुमार मौर्या, पीएसी हरकेश यादव मय फोर्स उपस्थित रहे।