आदित्य को नीट परीक्षा में आदित्य को जनपद में मिला प्रथम स्थान

आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र आदित्य जायसवाल मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 720 में से 690 अंक प्राप्त किए
गोरखपुर। गोरखपुर से आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र आदित्य जायसवाल ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 के परिणाम में प्रभावशाली एआईआर 417 हासिल करके गोरखपुर जनपद में पहले स्थान पर है तथा इंस्टीट्यूट को गौरवान्वित किया है, जो कि उनके माता-पिता और संस्थान के पूरे स्टाफ के लिए उत्साहजनक है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज नतीजे घोषित किए। आदित्य ने दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा माने जाने वाले नीट को क्रैक करने के लिए दो साल के क्लासरूम प्रोग्राम में आकाश इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया। उन्होंने जेईई में टॉप पर्सेंटाइल की कुलीन सूची में अपने प्रवेश का श्रेय अवधारणाओं को समझने के उनके प्रयासों और उनके सीखने के कार्यक्रम के सख्त पालन को दिया। “मैं आभारी हूं कि आकाश इंस्टीट्यूट ने दोनों में मेरी मदद की है। लेकिन संस्थान से सामग्री और कोचिंग के बिना, मैं कम समय में विभिन्न विषयों में कई अवधारणाओं को नहीं समझ पाता।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर, आकाश चौधरी व गोरखपुर के ब्रांच हेड राहुल मिश्रा ने आदित्य को बधाई देते हुए कहा, “हम आदित्य को उनके अनुकरणीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं।