रसोईया गांव का अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा- निर्देश।
रसोईया गांव का अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बृजमनगंज महराजगंज
बृजमनगंज विकास खंड के राजस्व ग्राम सभा गुजरौलिया के टोला रसोईया का सोमवार की शाम अपर जिलाधिकारी डा पंकज कुमार वर्मा ने चकबंदी विवादों से संबंधित जमीनों का स्थलीय निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। सोमवार को दोपहर बाद जब अपर जिलाधिकारी ग्राम पंचायत गुजरौलिया के टोला रसोईया में पहुंचे तो हड़कंप मच गया। इस गांव में कई दिनों से चकबंदी का कार्य चल रहा है। जिसमें गांव के लोगों ने चकबंदी कर्मियों पर मनमानी का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत अपर जिलाधिकारी महराजगंज डा पंकज कुमार वर्मा से भी की गई थी। इसी क्रम में सोमवार को अपर जिलाधिकारी ने गांव में पहुंच कर डेढ़ दर्जन से अधिक चकबंदी के विवादित भूमिओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने गांव के लोगों को नियमबद्ध तरीके से चकबंदी कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने उपस्थित चकबंदी कर्मियों से आवश्यक दस्तावेज मंगाकर उसकी बारीकी से जांच की तथा उन्हें गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह, सतीश सिंह,मुरलीधर तिवारी,इन्द्रीश उपाध्याय, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।