एडी स्वास्थ्य ने सिसवा हॉस्पिटल का किया निरीक्षण (वेवस्था देख नाराजगी जाहिर कर दी चेतावनी।)

सिसवा बाज़ार/महराजगंज
स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को पहुंचे अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने स्वास्थ्यकर्मियों की आपसी विवाद की जांच व निरीक्षण के उपरांत चिकित्सकों की उपस्थित,परिसर की स्वछता, दवा की उपलब्धता को देख कर नाराजगी जाहिर कर सप्ताह के भीतर दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
दो स्थानों पर प्रसूती केंद्र के संचालन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में उपजे विवाद की जांच करने पहुंचे एडी स्वास्थ्य डॉ इंद्रजीत विश्वकर्मा ने दोनों पक्षो की बात सुनी महिला संविदा कर्मियों ने कहा की सरकारी कर्मचारियों का कोई सहयोग नही मिलता है दो जगह प्रसूती केंद्र बना कर महिला संविदा कर्मियों को परेशान किया जाता है उसके उपरांत चिकित्सकों के उपस्थित पंजिका, दवा की उपलब्धता व अस्पताल परिसर की जांच की और अशंतुष्टता जाहिर करते हुये चिकत्साधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह को दो सप्ताह के अंदर तैनात सभी चिकत्सकों की उपस्थिति सहित अन्य समस्याओ को दूर व दुरुस्त करने की चेतावनी दी।