महाराजगंज
बिना परमिशन के अवैध कटान पर की गई कार्यवाही,
पनियरा महराजगंज। बांकी रेंज पनियरा के अंतर्गत ग्राम सभा जर्दी में हो रहे बिना परमिशन के सागौन की अवैध कटान को वन कर्मियों ने गाड़ी सहित किया बरामद केस दर्ज किया है।
वन क्षेत्राधिकारी जगदंबा पाठक ने बताया कि ग्राम सभा जर्दी में ठेकेदार द्वारा एक दर्जन से अधिक अवैध रूप से ग्रामीण सागौन को काटकर पिकअप पर लाद कर भागने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर ग्राम सभा लक्ष्मीपुर के बगदुलरी टोले के पास गाड़ी को बरामद कर लिया गया। और रेंज परिसर में लाया गया। वहीं, वन विभाग से कोई परमिशन नहीं था। जिसमें वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दी गई है।