गोरखपुर
दबंग के अवैध पक्के निर्माण पर राजस्व टीम द्वारा हुई कार्रवाई
धर्मेंद्र साहनी,कैम्पियरगंज, गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम सनगद में रास्ते की भूमि में किये गए अवैध पक्के निर्माण पर कार्यवाही राजस्व टीम द्वारा किया गया।ग्राम के एक दबंग ने उक्त रास्ते की जमीन पर जब अवैध निर्माण कर रहा था तभी ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व टीम ने निर्माण रोक दिया था तथा अतिक्रमणी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत कार्यवाही की गई।जिसपर तत्कालीन तहसीलदार श्रीमती नीलम तिवारी ने अतिक्रमणी के विरुद्ध क्षतिपूर्ति व बेदखली का आदेश पारित किया।जिसका अनुपालन कर आंशिक कार्यवाही की गई।व संबंधित अतिक्रमणी को अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया।उक्त अवसर पर राजस्व निरीक्षक विजय त्रिपाठी व भगवंत प्रसाद की टीम लेखपाल गिरिजा पांडेय,हरेराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।