फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ टिप्पणी लिखने का आरोप।पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

सिसवा बाजार/महराजगंज सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक कोई व्यक्ति के द्वारा फेसबुक पर फर्जी आई डी बनाकर उनके बारे में गलत व छबि धूमिल करने वाक्य टिप्पणी लिखने पर शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की। आपको बताते चले कि इस समय जिले एक माननीय व पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि व पालिकाध्यक्ष के पति गिरिजेश जायसवाल के बीच पैसों को लेकर विवाद है इस विवाद के बाबत प्रेसवार्ता के माध्यम से अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल व पति भाजपा नेता गिरिजेश जायसवाल ने एस पी महराजगंज मिलकर एक लिखित शिकायत पत्र देकर कहा कि एक युवक (विजयचौधरी) के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक पर हमको व हमारे पत्नी के बारे में गैर मर्यादित भाषा का प्रयोग टिप्पणी व सोशल मीडिया पर धमकी दी जा रही है इससे समाज व राजनीतिक छेत्र में हमारी छबि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। अतः आप इस व्यक्ति की पहचान कर उचित कार्यवाही करे।आपको बताते चले इस समय सोशल मीडिया पर फर्जी तरीके से आईडी बनाकर किसी को भी गलत टिप्पणी करना व धमकी देने का कार्य इस समय आसान हो गया है।इस पूरे प्रकरण पर नगरक्षेत्र में जिले के एक माननीय की भी भूमिका चर्चा जोरों पर है।