सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप,
परतावल
परतावल ब्लाक के श्यामदेउरवां मुख्य चौराहे से महम्मदा जाने वाले मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्धारा सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार की ओर से सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप न कर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने विभाग के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए मानक के अनुरूप सामग्री का प्रयोग कर सड़क बनवाए जाने की मांग की है।
ग्रामीण रामदयाल चौहान, रामनगीना शर्मा, सुरेन्द्र चौहान, नीतेश, शिवनाथ, रामजी कन्नौजिया आदि का कहना है कि वर्षो से इस सड़क पर पानी भरा रहता था। उबड़ खाबड़ रास्ते पर चलना लोगो की मजबूरी बनी हुई थी। अथक प्रयास के बाद सीसी सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। और वो भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में यह सड़क एक बरसात भी नही टिक पाएगा।
32 लाख की लागत से बन रहे 390 मीटर लम्बी व 3.75 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण में मोरंग की जगह पिली मिट्टी का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता समेत जिलाधिकारी से भी शिकायत की गई है लेकिन काम नही रूक रहा है और मानक विहिन निर्माण तेजी से कराया जा रहा है।
अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी डीएन सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जांच की जाएगी। अनियमितता पाए जाने पर भुगतान पर रोक लगाते हुए सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।