चार वर्षों से फरार हत्या व गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार
धीरज वर्मा
डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक महराजगंज महोदय, निवेश कटियार अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज व सुनील दत्त दुबे पुलिस उपाधीक्षक /क्षेत्राधिकारी निचलौल के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे थाना ठूठीबारी व एसओजी प्रभारी श्री जयप्रकाश सिंह यादव उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव की पुलिस टीम के द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर समय करीब 13:45 बजे भंवरिया नाला व ग्राम भरवलिया थाना ठूठीबारी से विगत 4 वर्षों से फरार हत्या व गैंगरेप का आरोपी इनामी मोटर शेख उर्फ मोमान पुत्र मोहम्मद सईद निवासी भेडियारी थाना पुरुषोत्तमपुर जिला पश्चिमी चंपारण बिहार उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । इस अभियुक्त के द्वारा अपने साथियों अरमान व इलियास के साथ जंगल पार्टी बनाकर ग्राम सुकरहा जंगल थाना ठूठीबारी क्षेत्र के अंतर्गत श्री राम अवध मौर्य की पत्नी तारा देवी की गैंग रेप करके हत्या कर दी थी तथा शव को जंगल में फेंक दिया था इनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 4 54/ 17 धारा 302 201 376डी भा दवि पंजीकृत किया गया अभियुक्त इस मुकदमे में लगातार फरार चल रहा था उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000रु का इनाम घोषित किया गया था विगत 4 वर्षों से पुलिस को उसकी तलाश थी ।जनपद महाराजगंज पुलिस की यह एक बहुत बड़ी सफलता है। जिसके हम साथी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं जो जेल में बंद है इस अभी की कुर्की भी की गई थी और उसके उपरांत भी अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हो सका था।