आम आदमी पार्टी के संगठन निर्माण बैठक संपन्न,

पनियरा महराजगंज आम आदमी पार्टी पनियरा नगर पंचायत की सफलतापूर्वक बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम का आयोजन मंगलम पैलेस शीतलपुर चौराहा के निकट नगर पंचायत पनियरा में हुआ।बैठक में आए मुख्य अतिथि जिला संगठन निर्माण प्रभारी एवं निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी वैभव जायसवाल, विशिष्ट अतिथि निवर्तमान जिलाध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्त, विधानसभा सिसवा के निवर्तमान अध्यक्ष रामकुमार पटेल, निवर्तमान युवा प्रदेश महासचिव इंजीनियर आकाश जायसवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।25 सदस्यीय नगर पंचायत कमेटी का गठन हुआ ।पशुपति नाथ गुप्ता जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म और उसके दिल्ली मॉडल एवं पंजाब मॉडल की चर्चा करते हुए बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना आम आदमी पार्टी की सरकार कर सकती है।रामकुमार पटेल ने पंजाब सरकार का उदाहरण देते हुए बताया कि एक परसेंट की रिश्वत मांगने वाले मंत्री को बर्खास्त कर उन्हें पुलिस के हवाले करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार देश के खजाने को सही तरीके से उपयोगिता में ला सकती है और देश की तरक्की सही मायने में कर सकती है।जिला संगठन निर्माण प्रभारी वैभव जायसवाल ने बताया कि पनियरा में आखिर आम आदमी पार्टी की उपयोगिता क्यों है अस्पताल और स्कूल की हालत किसी से छिपा नहीं है।एक तरफ दिल्ली मॉडल के देखने के लिए तमिलनाडु तेलंगाना के मुख्यमंत्री आकर के देखते हैं यहां तक की विश्व के तमाम देशों के ब्रांड अंबेसडर भी देखने के लिए आ रहे हैं।उत्तर प्रदेश के बजट में जहां 3 परसेंट बजट शिक्षा पर खर्च हो रहा है वहीं दिल्ली में 22 परसेंट बजट शिक्षा पर खर्च होता है।
तमाम बुनियादी जरूरतों को पूरा करते हुए भी दिल्ली का बजट दोगुना कर दिया जाता है।
इंजीनियर आकाश जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत के अंदर आने वाले चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करती है तो दलाली और कमीशन को पूरी तरीके से खत्म किया ।नगर पंचायत के प्रत्येक घर के विकास के लिए कार्य किया जाएगा। मजदूर महिलाएं बच्चे किसान बुजुर्ग सब का ख्याल रखते हुए नगर पंचायत के बजट का एक-एक पैसा खर्च किया जाएगा। साथ ही साथ मूल जरूरतों से लेकर नगर पंचायत के बुनियादी समस्याओं को पूरी तरीके से निस्तारित किया जाएगा।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हर पढ़े-लिखे लोग और इमानदार लोग जिस प्रकार की कर परिकल्पना करते हैं समाज और क्षेत्र के बारे में उसको सच साबित करके एक नया इतिहास पनियरा के लिए लिखा जाएगा।
भविष्य में आम आदमी पार्टी हर तरह के आंदोलन के लिए तैयार हैं।कार्यक्रम का संचालन अतहर अंसारी एवं अख्तर खान द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सीताराम जायसवाल, राम अचल सिंह, इमरान अंसारी, उमेश पाल, कृष्णानंद गुप्ता, पुनीत मणि त्रिपाठी,
सफात आलम, अमन गुप्ता, बिंदेश्वरी जायसवाल, राजेश कुमार चौरसिया, पंकज वर्मा, अजय कुमार, अमित वर्मा, बिन्द्रेश प्रसाद, सदरे आलम, अजय राय, राजकुमार, दुर्गेश मद्धेशिया, सागर, नईम अहमद
आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।