आम आदमी पार्टी का बैठक हुआ सम्पन्न

निचलौल /आज आम आदमी पार्टी का संगठन निर्माण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली ने की बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकुमार पटेल रहे और मुख्य वक्ता पशुपतिनाथ गुप्ता रहे बैठक में नसरुद्दीन शाह को पार्टी का सिसवा विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया व विनोद भारती को निचलौल ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया और दिलीप यादव को मिठौरा ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया तथा राकेश कनौजिया को निचलौल का नगर अध्यक्ष बनाया गया

समसुद्दीन अंसारी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का मिठौरा ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया लारी भाई को निचलौल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष बनाया गया गीता देवी को निचलौल का महिला प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष बनाया गया आविद अली को निचलौल ब्लॉक अल्पसंखयक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया बैठक में कई प्रकोष्ठों का गठन किया गया और नए नए साथियों को जिम्मेदारी दी गई बैठक में मुकेश राज सेराजुद्दीन जगदीस सहानी बद्री विशाल गणेश वर्मा खुर्शीद शहाबुद्दीन लीलावती पिंटू सौकत सलहनता आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे