सड़क पार कर रहे युवक की बाइक के चपेट मे आने से मौत

घुघली l महराजगंज घुघली थाना क्षेत्र के बारिगांव– कप्तानगंज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घुघली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।पिपरा ब्राह्मण उर्फ बारीगांव के लाला टोला निवासी राजेश यादव(32) अपनी बाइक खड़ा कर पुराने घर पर पैदल जा रहा था कि उसी दौरान इंदरपुर तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजनों के मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रामआसरे ने घुघली पुलिस को तहरीर देकर बाइक सवार के विरुद्ध कार्रवाई करने मांग की। इस मामले में थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि परिजन द्वारा मिली तहरीर के आधार पर बाइक चालक के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।