विदेशी कॉस्मेटिक सामान के साथ एक महिला गिरफ्तार
नौतनवा महराजगंज: शुक्रवार को नौतनवा थाना क्षेत्र के छपवा तिराहे पर एसडीएम व पुलिस ने 2620 पीस नेपाली फेयर एंड लवली व 480 डिब्बा नेपाली पान्ड्स पाउडर के साथ एक महिला को हिरासत में लेकर थाना ले आई। बरामद सामान व आरोपित महिला को अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है। एसडीएम राम सजीवन मौर्य को मुखबिर की सूचना मिली कि एक महिला सोनौली से गोरखपुर जाने वाली बस से तस्करी के सामान को लेकर गोरखपुर रोडवेज की बस में जा रही हैं। सूचना मिलते ही तत्काल एसडीएम व छपवा चौकी प्रभारी गौरव यादव के नेतृत्व में महिला पुलिस के साथ छपवा तिराहे पर बस को रोककर तालाशी के दौरान एक महिला को हिरासत में लिया गया। जिसके पास तीन गठरी में 2620 पीस नेपाली फेयर एंड लवली व 50 ग्राम 480 डिब्बा नेपाली पॉन्ड्स पाउडर बरामद किया गया। पुलिस ने जब पूछताछ किया तो उसने अपना नाम कमली निवासी दुर्गाबाड़ी गोरखपुर बताया।
इस संबंध में एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने बताया पकड़े गये अभियुक्त महिला व सामान को थाना नौतनवा के माध्यम से कस्टम नौतनवा को कार्रवाई करने हेतु सौंपा गया।