बस्ती

डॉ0 शशि के ट्रांसफर की खबर से पुरे क्षेत्र मे फैली उदासी की लहर

संजय सिंह बस्ती। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर तैनात डॉ शशि के स्थानांतरण की खबर से क्षेत्र के गरीब तबके के मरीजों में मायूसी छा गई। गरीब मरीजो का इलाज के साथ साथ आर्थिक मदद करने वाले डॉ का स्थानांतरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। क्षेत्र के मरीजों में रोष व्याप्त है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर शशि के स्थानांतरण की खबर सुनकर क्षेत्र के गरीब मरीजो में मायूसी छा गया। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परेवा निवासी समाचार पत्र वितरक भोला लिवर खराब हो जाने के कारण बीमार हो गए। डॉ शशि ने कई बार शरीर से पानी निकालने के साथ-साथ इलाज के लिए लखनऊ एक निजी अस्पताल में डॉक्टर से संपर्क किया और भोला का इलाज करवाया। बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसायी अमित पाल ने बताया कि डॉ शशि अस्पताल पर आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज करते थे। डॉ शशि की शिकायत राजनीति से प्रेरित होकर किया गया है। क्षेत्र के शहाबुद्दीन ने बताया कि मरीजो के प्रति डॉ शशि का व्यवहार अच्छा था। अस्पताल पर इलाज के लिए पहुंचने पर तुरंत मरीजों का देखभाल व इलाज शुरू करते थे लेकिन कुछ लोगो ने व्यक्तिगत लाभ के लिए डॉ शशि का शिकायत कर स्थानांतरण करवा दिया जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
व्यवसायी सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि मेरे पिता का तबीयत खराब था डॉक्टर शशि के इलाज करने के बाद तबीयत में काफी सुधार हुआ है।
सतीश मौर्य निवासी जमालपुर ने बताया कि मेरे आंत में इंफेक्शन हो गया था, डॉक्टर शशि के इलाज के बाद अब मैं पूरी तरीके से स्वस्थ हूं
संजय सिंह
बस्ती

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!