समाधान दिवस में कुल 70 मामले आये, जिनमे 15 को मौके पर जिलाधिकारी ने किया निस्तारण,
महराजगंज आज जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सदर तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस में कुल 70 मामले आये, जिनमे 15 को मौके पर ही निस्तारित करते हुए जिलाधिकारी ने शेष मामलों को गुण-दोष के आधार पर नियमानुसार निस्तारित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने पेश मामलों को प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में आये मामलों के निस्तारण की निगरानी वरिष्ठ अधिकारी स्वयं करें, ताकि मामलों को समयबद्ध ढंग से निस्तारित किया जा सके। उन्होंने पूर्व में आये मामलों के संबंध में निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी वादियों से फ़ोन अथवा अन्य माध्यमों से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर, निस्तारण की स्थिति को पता करें और इसकी आख्या प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाले लोगों को भटकना न पड़े, इसको हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।
समाधान दिवस में गबडुआ टोला से आई महिला श्रीमती नजमा खातून, जिनके पति की मौत रियाद में हो गयी थी, उनको ₹ 01,44,109/- की सांत्वना राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवार को हुई क्षति को तो पूरा नहीं किया जा सकता, किंतु यह राशि प्रशासन द्वारा सहायता के रूप में दी जा रही है, ताकि परिवार की मदद हो सके।समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, सीएमओ श्री ए०के० श्रीवास्तव, डीएफओ श्री पुष्प कुमार के, जॉइंट मजिस्ट्रेट श्री साईं तेजा सीलम, तहसील सदर श्री राजेश श्रीवास्तव समेत सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे!