तीन साल के बच्चे ने सांप को चबा-चबाकर मार डाला, हालत देखकर डॉक्टर भी दंग

यूपी के फर्रुखाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तीन साल के बच्चे ने खेल-खेल में सांप को चबा-चबाकर मार डाला। बच्चे को सांप खाता देखकर परिजन दंग रह गएसांप को देखकर लोगों की सिट्टी पिट्टी वैसे ही गुम हो जाती है, लेकिन फर्रुखाबाद में एक बच्चे की कारस्तानी सुनकर लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। तीन साल के इस बच्चे ने जो कारनामा किया उसे सुनकर किसी को भी यकीन ही नहीं हुआ। इस बच्चे ने खेल-खेल में सांप को मुंह से चबा-चबा कर मार डाला। बच्चे ने सांप का कचूमर बना दिया था। सांप को चबाकर उगलता देखकर बच्चे की दादी दौड़ पड़ी। पहले तो वह कुछ समझ ही नहीं पाई, लेकिन जब सांप की हालत देखी तो वह उसे लेकर तुरंत अस्पताल के लिए दौड़ पड़ीं। बच्चे की दादी सांप को भी पॉलीथिन में बंद करके ले गईं, जहां बच्चे को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। आनन-फानन में उसका इलाज शुरू किया, हालांकि बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है।मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली के मदनापुर गांव का है। यहां एक तीन साल के बच्चे ने खेल-खेल में सांप को चबाकर मार डाला तो हर कोई हैरान है। मदनापुर गांव के दिनेश सिंह का तीन वर्षीय बेटा अच्छे सुबह घर में खेल रहा था। उसी समय एक छोटा सांप घर में कहीं से निकलकर आ गया। बच्चे की नजर जब सांप पर पड़ी तो उसने खेल खेल में ही उसे पकड़ लिया और मुंह से काटकर मौत के घाट उतार दिया। घर के लोग जब बच्चे के पास आए तो देखा पास में सांप मरा पड़ा है और बच्चे की हालत बिगड़ी है। इस पर उसकी दादी सुनीता अच्छे को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचीं। परिजन बच्चे के साथ ही उस मरे हुए सांप को भी लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने आनन फानन में बच्चे का इलाज शुरू किया।बच्चे की हालत ठीक है।