विधायक के सार्थक पहल पर गरीब बेवा महिला को मिला आसरा।
विधायक की पहल पर मिला आवास
बृजमनगंज/महराजगंज महिला द्वारा आवास ना पाने को लेकर शनिवार को ग्राम पंचायत नयनसर के टोला भगपुरवा में लगे चौपाल में विधायक फरेंदा से आवास न मिलने की शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी ने तत्काल खंड विकास अधिकारी से फोन वार्ता करके पात्रता सुनिश्चित कर दर दर भटक रही बेवा महिला को आवास उपलब्ध कराने को कहा। तदोपरांत आवश्यक औपचारिक पूरी कर दो दिनों में ही आवास फंड रिलीज किया दिया गया। जिसे पाकर बेवा महिला का चेहरा खुशी से खिल उठा। मामला बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत नयनसर टोला हरसहायपुर निवासिनी राधिका पत्नी स्वर्गीय विनोद गोंड का है। उक्त महिला ने मीडिया को बताया कि हमारे पति का लगभग 10 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया था। बच्चों को लेकर फूस के मकान में विगत 7- 8- वर्षों से जीवन व्यतीत कर रही हूं। आवास के लिए कई सालों से भटक रही थी सिर्फ आश्वासन मिल रहा था। लेकिन आवास नही मिला। वही चार दिन पहले गांव के बगल भगतपुरवा में चौपाल लगाई गई थी। जहाँ उपस्थित विधायक वीरेंद्र चौधरी जी को 7 वर्षों से आवास न मिलने की शिकायत की थी। हलांकि विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल खंड विकास अधिकारी को जांच कर आवास मुहैया कराने की बात कही थी। आवास फंड रिलीज की जानकारी उक्त महिला को देने के लिए कॉंग्रेस नेता इन्साफ अली आदि ने उनके घर पहुंच कर जानकारी दी जानकारी मिलते ही महिला के चेहरे खुशी से खिल उठे ।