भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ की तरफ से एक बैठक का हुआ आयोजन,
गोरखपुर आज दिनांक 10 फरवरी 2022 को गोरखपुर के स्थानीय मैरिज हॉल में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ की तरफ से एक बैठक का आयोजन हुआ संघ के अध्यक्ष संतोष निषाद ने बताया कि कुछ दिनों पहले संघ की मुलाकात हुई। राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार एवं सांसद जगदंबिका पाल एवं भारतीय रेलवे बोर्ड की नव चयनित चेयरमैन तथा CEO वी के त्रिपाठी जी के बीच एक सफल बैठक हुई। इस बैठक में भारतीय रेलवे की DFC प्रोजेक्ट के तहत रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों द्वारा उठाए गए मांगों का स्थाई रूप से समाधान किया जा सकता है इस बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई । ज्यादातर रेलवे माल गोदाम पर श्रमिकों का मूलभूत सुविधाएं ना होने पर चिंता जताते हुए चेयरमैन ने भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ को पूरे देश भर के रेलवे माल गोदाम का संपूर्ण जायजा लेकर एक रिपोर्ट पेश करने के लिए आदेशित किए, साथ ही साथ रेलवे जांच विभाग के अधिकारियों को इस संदर्भ में जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा करने के लिए आदेशित किया गया, आने वाले समय में रेल मंत्री के साथ भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ की होने वाली बैठक मे भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों के लिए पॉलिसी बनाकर सही मजदूरी दर निश्चित कर वेतनमान तय करके सभी सुविधाओं को श्रमिकों तक पहुचाने के लिए चेयरमैन ने संघ के राष्ट्रीय प्रभारी को आश्वस्त किया । दूसरी तरफ भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार जी ने भारत सरकार के श्रम रोजगार एवं पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली जी से एक बैठक की। इस बैठक में मंत्री महोदय ने विगत त्रिपक्षीय बैठक में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के सभी स्वीकृत मांगों को जल्द से जल्द श्रम मंत्रालय की तरफ से धरातल पर लागू करने के लिए मंत्री महोदय ने कहा कि रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों का ई श्रम पंजीकरण जल्द से जल्द खत्म करके उसका पूरा डाटा जमा किया जाय एवं उसी डेटा के तहत सभी रेलवे माल गोदाम श्रमिकों को त्रिपक्षीय बैठक में स्वीकृत माँगों को श्रम मंत्रालय एवं रेल मंत्रालय की तरफ से सारी सुविधाएं लागू किया जाएगा।
रामेश्वर तेली ने संघ के राष्ट्रीय प्रभारी की प्रशंसा करते हुए रेलवे माल गोदाम श्रमिकों की कल्याण के लिए सदैव भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ का साथ देने के लिए राष्ट्रीय प्रभारी को आश्वस्त किए ।