पटरी व्यवसायियों के समस्याओं को लेकर हुआ बैठक
धीरज वर्मा
नगर पंचायत निचलौल में पटरी व्यवसायियों के समस्यायों को लेकर नगर अध्यक्ष विश्वनाथ मद्धेशिया के अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक किया गया।जिसमें नगर के सभी व्यापारियों के हित की बात करते हुए नगर अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी,और उनकी समस्या का निराकरण किया जिसके तहत निम्न बिन्दुओ पर प्रशासन द्वारा सहमति दी गयी और सभी व्यापारियों के हित में आज उचित व्यवस्था बनाई गई।
◆जो व्यापारी कमरा किराए पर लेकर अपनी दुकान करता है,वो दुकान से बाहर नाली तक अपनी दुकान लगा सकता है।
◆जिस व्यापारी के दुकान का लाटरी नही निकला है,वो अपना ठेला मेन रोड छोड़ कर मोहल्ले में ठेला घुमा कर बेच सकता है।
◆नाली के पीछे अगर पर्याप्त जगह ख़ाली है तो उस स्थान पर ठेला लगाया जा सकता है।
◆दुकान के बाहर कुछ दूरी पर सफ़ेद पट्टी बनाई जाएँगी,जिसके अंदर ग्राहक अपनी गाड़ी पार्ककर खरीददारी कर सकता है।
◆वेण्डिंग ज़ोन में कुल 70 दुकानें एलाट किया गया है।
बैठक में उपजिलाधिकारी निचलौल,थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह,व्यापार मंडल के पदाधिकारी,समस्त पटरी व्यापारी,व पत्रकारगण उपस्थित रहे।