स्वस्थ शरीर ही स्वच्छ मस्तिष्क का करता है विकास- काउंसलर
फरेंदा/महराजगंज । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के अधीक्षक एम पी सोनकर के देखरेख में फरेंदा खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र पर अंतर्राष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान शकुंतला देवी द्वारा फीता काटकर किया गया।किशोर स्वास्थ्य काउंसलर विनोद गुप्ता द्वारा किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य शरीर ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास करता है। जब कोई बालक या बालिका स्वस्थ व स्वच्छ रहेगी तभी वह देश व समाज का विकास कर सकती है। उन्होंने ने बताया कि सही समय से पौष्टिक आहार लेने तथा सही खानपान एवं साप्ताहिक आयरन की गोली लेने से किशोरों को एनेमिक होने से बचाया जा सकता है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए कार्यक्रम के बारे विस्तार से चर्चा किए। साथ ही साथ काउंसलर ने माहवारी के दौरान होने वाली परेशानियों तथा उसके निवारण हेतु उचित सलाह दिए उन्होंने बताया कि यदि हम इस दौरान साफ-सफाई रखते हैं तो आर.टी. आई. एवं एस.टी.आई. जैसे संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है। ग्राम प्रधान शकुंतला देवी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कार्यक्रम बहुत ही जरूरी है इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर हर गांव में आयोजित होने चाहिए जिससे बालक बालिकाओं में स्वस्थ व स्वस्थ रहने की प्रति जागरूकता पैदा होती रहेगी। संबोधन के पश्चात ग्राम प्रधान शकुंतला देवी द्वारा मौजूद बच्चों में आयरन की गोली एवं सैनिटरी नैपकिंस व ओआरएस के पैकेट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 220 किशोरी उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान किशोर इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संध्या पांडे, आशा मनसा देवी, सरिता तिवारी, सीएससी पर्यवेक्षक राम शरण गुप्त सहित तमाम किशोरिया उपस्थित रही।