संस्कृत के महान विद्धवान एवं श्री नारंग संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य आचार्य श्री रामवृक्ष शर्मोपाध्याय जी की सत्रहवीं पुण्यतिथि मनाई गई । भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए गरीबों एवम
।दिनांक 27/12/2022 को संस्कृत के महान विद्धवान एवं श्री नारंग संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य आचार्य श्री रामवृक्ष शर्मोपाध्याय जी की सत्रहवीं पुण्यतिथि मनाई गई । भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए गरीबों एवम असहायो को हर साल की तरह आज भी कंबल वितरण किया गया। श्रद्धांजलि समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह श्री संतोष मिश्र तथा संघ के अनिल मिश्र , बृजनारायण मिश्र के अतिरिक्त स्वर्गीय शर्मोपाध्याय के चतुर्थ सुपुत्र आचार्य बलदेव स्मारक शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज,भुवानी के प्रबंधक श्री विष्णु देव उपाध्याय एवम पंचम पुत्र भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्रीदेव उपाध्याय आदि ने संबोधित किया । श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय राम वृक्ष शर्मोपाध्याय के तृतीय सुपुत्र आचार्य श्री भूदेव शर्मोपाध्याय प्रभावती देवी मोती प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य तथा अनेक गणमान्य उपस्थित रहे । सभी ने सादर महामनीषी एवं संस्कृत के प्रकांड विद्वान आचार्य श्री राम वृक्ष शर्मोपाध्याय को स्मृत करते हुए श्रद्धांजलि एवम श्रद्धा सुमन समर्पित किया ।