श्री विष्णु महायज्ञ धनगड़ा धाम में 501 कन्याओं द्वारा निकली भब्य कलश यात्रा,

गाजे बाजे ढोल नगाड़े और हाथी घोड़ों ने बधाई नगर पंचायत की शोभा
परतावल
महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल अंतर्गत धनगड़ा धाम में श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है । 10 अप्रैल 2022 से शुरू होकर यह यज्ञ 19 अप्रैल 2022 को इसका समापन होगा। रविवार को 501 कन्याओं के द्वारा हाथी – घोड़े ढोल- नगाड़ों गाजे-बाजे के साथ धनगड़ा धाम मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली और यह कलश यात्रा देवीपुर, परसा बुजुर्ग, परतावल तिवारी टोला होते हुए परतावल कस्बा शिव मंदिर पर जल भरा गया तत्पश्चात इमिलिया धरमौली होते हुए शाम को धनगड़ा धाम मंदिर पर जाकर इसका समापन हुआ।
इस यज्ञ के अध्यक्ष हरेंद्र मिश्र आयोजक समस्त ग्रामवासी तथा मंच संचालक राम हरक सिंह रहे। इस यज्ञ में सुश्री सृष्टि व्यास साकेत अयोध्या धाम एवं उमाशंकर पांडे उर्फ छोटू बाबा देवीपुर के द्वारा प्रवचन सुनने को मिलेगा यह प्रवचन 1 बजे से शुरू होकर 5 बजे तक चलेगा तथा प्रतिदिन सिद्धार्थनगर से चलकर आई रामलीला का भी भक्त आनन्द लेंगे। यह रामलीला प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से शुरू होगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तिलकधारी मद्धेशिया, सतीश मद्धेशिया पूर्व प्रधान, राजनाथ प्रजापति, रामनिवास ,गुलाब, गोविंद, द्वारिका वर्मा, दीपक, कौशल मिश्रा, काशीनाथ मिश्र, रवि गुप्ता, इंजीनियर मनीष गुप्ता, घनश्याम तथा मुख्य यजमान उत्तरी गुप्ता मौजूद रहे।