समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक अंकुर शुक्ला के घर रामपुर पहुंचा,

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक अंकुर शुक्ला के घर रामपुर पहुंचा जहां पर अंकुर शुक्ला के पिता महेन्द्र शुक्ला से पूरी घटना की जानकारी ली गई और महेंद्र शुक्ला से समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम से टेलीफोन वार्ता कराई गई जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने पूरी रिपोर्ट कार्यालय भेजने को कहा। प्रतिनिधि मंडल द्वारा पूरे घटना की क्रमवार जानकारी ली गई और कहा गया कि किसी भी दशा में आपके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी आपके साथ और न्याय की लड़ाई लड़ने का काम करेगी। आज वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिसके मुखिया योगी आदित्यनाथ कैराना के अंदर पलायन करने वाले परिवारों से मिलने का ढोंग करते हैं जबकि सच्चाई है कि आज उनके गृह जनपद में ही एक गरीब ब्राह्मण अपराधियों के डर से पलायन करने को मजबूर है। गोरखपुर का जिला प्रशासन मृतक अंकुर शुक्ला की परिवार के साथ कहीं से भी सहयोग नहीं कर रहा है ना तो उन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है और ना ही आर्थिक सहायता दी गई। अभी तक विगत 5 दिन हो गए लेकिन अभी तक जिला प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी या सत्ताधारी दल का जनप्रतिनिधि उनकी सुध तक लेने नहीं पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल बेतियाहाता के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी सोनू ने ₹20000 का आर्थिक सहयोग पीड़ित परिवार को किया गया तथा साथ ही यह निर्णय लिया गया कि समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल 29 नवंबर को पीड़ित परिवार के साथ कमिश्नर से मुलाकात करेंगे और इनकी समस्याओं को कमिश्नर के समक्ष रखा जाएगा ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और उनके जीवनयापन का उचित प्रबंध हो सके जिससे की एक गरीब ब्राह्मण पलायन को मजबूर ना हो। अगर न्याय नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर संघर्ष करने का काम करेगी। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से सर्व विश्वजीत त्रिपाठी सोनू पार्षद कीर्ति निधि पांडेय कृष्ण कुमार कुमार त्रिपाठी राजीव पांडेय संतोष यादव कुश कुमार सिंह शशिकांत दुबे गविश दुबे प्रदीप मिश्रा रिंकू बृजेश दुबे गौरव राय कौशिक राहुल सिंह विजय प्रकाश शुक्ला वेंकटेश तिवारी धर्मेंद्र पांडेय संतोष कुमार शर्मा प्रमोद यादव अवधेश पांडेय पिंटू शुक्ला गिरिजेश यादव सूरज शुक्ला अवनीश पांडेय शुभम पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।