गोरखपुर वासियों को हर्ष हस्ते हस्ते दे गयें एक बड़ा संदेश,
NDTV24 Team@Shashikant Shrivastava
गोरखपुर के ग्रैंड रोमानिया मैरिज हॉल के प्रांगण में कल एक भव्य कॉमेडी शो का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य आयोजक नमन श्रीवास्तव रहे जोकि मीराबल इवेंट्स के डायरेक्टर हैं। कार्यक्रम के मुख्य कलाकार हर्ष गुजराल थे जोकि एक बहुत बड़े फैन फॉलोअर्स वाले यूट्यूबर हैं। हर्ष गुजराल ने अपने स्टैंड अप कॉमेडी से लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया और साथ ही साथ मजाक मजाक में एक बहुत बड़ा संदेश भी दिया अपने दर्शकों को की इस दौड़ भाग और तनाव भरी जिंदगी में अपने लिए भी कुछ हंसी मजाक के पल निकालना सीखिए जोकि एक स्वस्थ जीवन के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। इवेंट के ऑर्गेनाइजर नमन श्रीवास्तव ने कहा की इस इवेंट के माध्यम से वे उन लोगों को खुश रहने और स्वस्थ्य रहने का एक संदेश देना चाहते थे जो इस भाग दौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हंसना भूल गये हैं और आज के इस तनाव भरे माहौल की वजह से कहीं ना कहीं डिप्रेशन का भी शिकार बन रहे हैं। इवेंट में आए दर्शकों ने इवेंट की बहुत सराहना की तथा नमन श्रीवास्तव के इस पहल को भी सराहा।